राष्ट्रीय महामार्ग पर की सडको को तुरंत गड्टे मुक्त करे

वाशिम. शहर से जानेवाले राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 161 पर वाशिम से मेडशी दरम्यान सडको पर बडे प्रमाण में गड्टे गिरने से इस मार्गपर के सडको पर दुर्घटना बढ रही है़ जिस से इस मार्गपर के गड्टे तुरंत

Loading

वाशिम. शहर से जानेवाले राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 161 पर वाशिम से मेडशी दरम्यान सडको पर बडे प्रमाण में गड्टे गिरने से इस मार्गपर के सडको पर दुर्घटना बढ रही है़ जिस से इस मार्गपर के गड्टे तुरंत दुरुस्त करने की मांग यहा के विविध संगठनाओं ने राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण विभाग की ओर की है़ यह गड्टे दि़ 5 नवबंर तक नही दुरुस्त होने पर शेतकरी बचाव संघर्ष समिति व सत्यशोधक समाज की ओर से आंदोलनात्मक कदम उठाने के संकेत संबधित संगठनाओ ने निवेदन में दिए है़.

यह मार्ग वाशिम शहर में से जाने से शहर समेत नांदेड,अकोला, खामगाव,औरंगाबाद आदि स्थानो से आवागमन करनेवाले वाहनो की  इस मार्ग पर सतत भीड रहती है़ विगत अनेक दिनो से चार पहिया वाहन व दुपहिया वाहनो के करीब 70 से अधिक दुर्घटना हुई है़ इसके लिए केवल सडको पर रहनेवाले गड्टे बताए जा रहे है़ वाहने सडको पर सामने आनेवाला गड्टा चुकाने का प्रयास करता है तो उसी समय विपरित दिशा से आनेवाले वाहन से दुर्घटना हो जाती है़ इस मार्ग पर से अनेक संबधित अधिकारी भी अपने वाहनो से आते जाते है़ लेकिन इस समस्या की ओर नजरअंदाज हो रहा है़.

अखबारो के माध्यम से यह समस्या अनेक बार संबधित विभागो को अवगत कराने का प्रयास किया गया़ वाशिम से मेडशी ,कन्हेरगाव इन मार्गपर पर बडे बडे गड्टे गिरने से व हाल ही हुई जोरदार बारिश से यह गड्टे और अधिक जर्जर हो गए है़ दिपावली त्योहार होने इन मार्गपर आवागमन करनेवाले वाहनो की सतत भीड है़ इसे टालने के लिए वाहनचालक इस सडक के जगह पर अन्य सडक से जाना पंसत करने की बात वाहन चालको व्दारा कही जा रही है़ इस मार्गपर होनेवाली दुर्घटना से बचने के लिए इस मार्गपर के सडको पर के गड्टे तुरंत दुरुस्त करने की मांग की जा रही है़