हार से निराश नहीं टीम इंडिया, टेस्ट सीरीज से पहले सैर-सपाटे पर निकली

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 की शर्मनाक हार के बाद टेस्ट सीरीज में भरपाई करने को तैयार है।

Loading

 

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 की शर्मनाक हार के बाद टेस्ट सीरीज में भरपाई करने को तैयार है।

21 फरवरी से वेलिंग्टन में भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच खेलेगी न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा

विराट कोहली टेस्ट सीरीज से पहले अपनी टीम के साथ सैर पर निकले। कुछ खिलाड़ी वनडे में हारने के बाद  भारत वापस लौट गए,जबकि टेस्ट टीम के खिलाड़ी न्यूजीलैंड में मस्ती कर रहे हैं।

टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे। भारत की वनडे और टी-20 टीम में अश्विन लंबे समय से  हिस्सा नहीं हैं, लेकिन टेस्ट मैचों में उनका रिकॉर्ड शानदार है।

टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की टेस्ट में वापसी हुई है। प्लेइंग इलेवन ऋद्धिमान साहा का चुना जाना तय है।

वनडे सीरीज में पहली बार जसप्रीत बुमराह खाली हाथ रहे। बुमराह को एक विकेट भी नहीं मिला।

 

भारत की टेस्ट टीम में पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल को बतौर ओपनर शामिल किया गया है लेकिन ये तीनों ही बल्लेबाज न्यूजीलैंड में पहली बार टेस्ट सीरीज खेलेंगे. 

 टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ मैचों से खामोश है। कोहली उस लय में बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं।