By नवभारत | Updated Date: Aug 13 2019 2:36PM |
25

जो लोग ईशान खट्टर की अगली फिल्म के ऐलान पर नजरें टिकाए बैठे थे उनके लिए खुशखबरी है। ईशान खट्टर की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है। ईरानी निर्माता-निर्देशक माजिद मजीदि की फिल्म बियॉन्डस द क्लाउड्स से डेब्यू करने के बाद ईशान खट्टर ने जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म धड़क से दर्शकों का दिल जीता था। इन दोनों ही फिल्मों में ईशान की जानदार परफॉर्मेंस दर्शकों का दिल जीत ले गई थी। लेकिन इसके बाद से ईशान की अगली फिल्म का ऐलान नहीं हुआ। साल भर से दर्शक उनकी अगली फिल्म के इंतजार में ही बैठे थे।
लेकिन अब ईशान ने ऐलान कर दिया है कि वो अपनी अगली फिल्म किस दिग्गज डायरेक्टर के साथ करने जा रहे हैं। बीते दिन ईशान ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर जानकारी दी की वो जानी-मानी फिल्मकार मीरा नायर की अगली फिल्म में काम करेंगे। इस फिल्म का नाम है ए सूटेबल बॉय । इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में दिग्गज अदाकारा तबू दिखाई देंगी। ये फिल्म विभाजन के बाद अलग हुए 4 किरदारों की कहानी पर आधारित है।
बता दें कि इस फिल्म में ईशान मान कपूर के किरदार में नजर आने वाले हैं। जो एक जिद्दी राजनेता का बेटा होगा और अपनी जिंदगी को बिंदास अंदाज में जीता है। वहीं, तबू का किरदार सईदा बाई का है। इस फिल्म को लेकर ईशान ने लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि मैं मीरा नायर के नजरिए पर खरा उतरूंगा और मान कपूर की उसी भूमिका को दुनिया के सामने लाऊंगा, जिसकी उन्हें मुझसे अपेक्षा है।’
इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस तबू भी खासा एक्साइटेड हैं। उन्होंने बताया कहा, ‘मीरा नायर की फिल्म 'अ सुटेबल बॉय' में काम करने को लेकर, खासकर मीरा के साथ काम करने को लेकर मैं काफी खुश हूं। उनके साथ 'नेमसेक' में काम करने के बाद मुझे उम्मीद है कि एक बार जरुर दोबारा अच्छा क्रिएटिव अनुभव मिलेगा’