Itel Vision 1 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत मात्र 5,499 रुपए

Itel Vision 1 स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में लॉन्च हो गया है। इस फोन की सीधी टक्कर Redmi Go और Realme C3 जैसे स्मार्टफोन से है। यह सभी 8,000 रुपए की रेंज के निचे वाले फोन्स हैं। इस फोन की खासियत की

Loading

Itel Vision 1 स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में लॉन्च हो गया है। इस फोन की सीधी टक्कर Redmi Go और Realme C3 जैसे स्मार्टफोन से है। यह सभी 8,000 रुपए की रेंज के निचे वाले फोन्स हैं। इस फोन की खासियत की बात करें तो यह फोन वाटरड्राप नॉच के साथ आता है। इसमें दो रियर कैमरे है। साथ ही इसमें जान फूंकने वाली 4000 mAh की बैटरी दी गई है।

Itel Vision 1 Price
भारत में इस फोन की कीमत 5,499 रुपए है। इस फोन को खरीदने पर कंपनी आपको कुछ फायदे पहुंचा रही है। जिसमें Jio यूजर्स के लिए 2,200 रुपए का कैशबैक और 25GB एक्स्ट्रा 4G डाटा शामिल है।

Itel Vision 1 Specifications
यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता। इसमें 6 इंच का HD+ (1560 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है। जिसका रेसुलेशन आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। वहीं 500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस शामिल है। बेहतर परफॉर्मन्स के लिए इस फोन में ओक्टा-कोर यूनिसोक SC9863A प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही फोन में 4000 mAh की दमदार बैटरी मौजूद है।

यह फोन 2GB RAM और 32 GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है। इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया है, जिससे 128GB तक एक्सटर्नल स्टोरेज बढ़ा सकते है।

Itel Vision 1 Camera
इस फोन में LED फ्लैश के साथ दो रियर कैमेरे है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और डेप्थ सेंसर 0.08 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सिक्योरिटी के लिहाज से फोन के बैक में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इस फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। कंपनी इसके बॉक्स के अंदर 799 रुपए कीमत का एक ब्लूटूथ हेडसेट दे रही।