By नवभारत | Updated Date: Aug 9 2019 5:24PM |
48

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की नई फिल्म जबरिया जोड़ी (Jabariya Jodi) बॉक्स ऑफिस पर इस वीकेंड रिलीज हो गई है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) के बैनर में बनकर तैयार हुई इस फिल्म की रिलीज तारीख लगातार दो बार बढ़ाई गई थी, जिस कारण ऐसा सुनने में आया था कि इसके कलाकारों और निर्माताओं के बीच अनबन हो गई है। फिल्म के कलाकार ऐसा मान रहे थे कि जिस तरह से लगातार जबरिया जोड़ी (Jabariya Jodi) की रिलीज तारीख आगे बढ़ाई जा रही है, उसकी वजह से इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस नहीं मिलेगा। फिल्म के निर्माताओं का ऐसा सोचना कहीं न कहीं तक ठीक ही था। फिल्म को अपने ओपनिंग-डे पर जिस तरह के रिस्पांस की उम्मीद थी, इसे वैसा रिस्पांस नहीं मिला है।
ट्रेड के गलियारों से सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें फिल्म जबरिया जोड़ी (Jabariya Jodi) की शुरूआत कुछ खास नहीं रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी रफ्तार से अपनी पारी शुरू की है, जिसका प्रभाव इसकी पहले दिन की कमाई पर भी नजर आएगा। फिल्म जबरिया जोड़ी (Jabariya Jodi) को उत्तर प्रदेश और बिहार के क्षेत्रों में अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद की जा रही है लेकिन एक कामकाजी दिन होने के कारण मॉर्निंग शो में इसे भी दर्शक नहीं मिल पाए हैं। ट्रेड एक्सपर्ट यह मान रहे हैं कि शाम तक फिल्म का ऑक्यूपेंसी रेट अच्छा हो सकता है।
फिल्म जबरिया जोड़ी (Jabariya Jodi) की कहानी उत्तर प्रदेश और बिहार में होने वाली पकड़वा शादी पर आधारित है। फिल्म में सिद्दार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)एक ऐसे गुंडे का किरदार निभाते दिख रहे हैं जो ऐसी शादियों से फायदा उठाता है और नेता बनना चाहता है। परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की प्रेमिका के रूप में नजर आ रही हैं। फिल्म जबरिया जोड़ी (Jabariya Jodi) ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह की शुरूआत की है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह अपने ओपनिंग डे पर केवल 4-5 करोड़ का कारोबार करेगी।