javed-akhtar-cm-uddhav-thackeray-covid-19

Loading

मुंबई. कोरोनावायरस के वजह से पुरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू हो गया है। देश के साथ राज्य सरकार भी इस वैश्चिक महामारी से लड़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे लगातार फेसबुक के माध्यम से जनता के साथ बातचीत कर रहे हैं। राज्य सरकार की इस कोशिश की बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर ने तारीफ की है।

जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र सरकार की और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में कोरोना वायरस के बारे में निर्देश देकर स्तिथि को संभाल रही है, वह सराहनीय है। मेरा सलाम ‘…

इससे पहले जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए देश की सभी मस्जिदों को बंद करने की अपील का समर्थन किया था। उन्होंने कहा, मैं ताहिर महमूद की मांग का समर्थन करता हूं। उन्होंने आगे कहा, कोरोना से जंग लड़ने के लिए यदि काबा और मदीना में मस्जिदें बंद हैं, तो भारत की मस्जिदों को क्यों बंद नहीं किया जा सकता?