By नवभारत | Updated Date: Nov 9 2019 7:11PM |
8
पिंपरी. बैंक के लॉकर में रखी ज्वैलरी बैंक के कर्मचारी द्वारा गायब करने की शिकायत निगड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. यह घटना जून 2017 से नवंबर 2019 के बीच कोटक महिंद्रा बैंक की प्राधिकरण शाखा में घटी.
इस के मामले में ले. कर्नल सचिन रघुनाथ टिलेकर (रिटायर) ने निगड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर बैंक के कर्मचारी पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निगड़ी प्राधिकरण में सेक्टर 25 में कोटक महिंद्रा का बैंक है. इस बैंक में शिकायतकर्ता टिलेकर का कि एकाउंट है. उन्होंने बैंक की लॉकर सेवा ले रखी है. इसमें उन्होंने जून 2017 में एक लाख 40 हजार रुपए कीमत की सोने-चांदी की ज्वैलरी रखी थी. लेकिन बैंक के कर्मचारी ने उनके लॉकर से ज्वैलरी निकाल कर धोखाधड़ी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.