Lock down: Odisha extended till 30 April, made first state

Loading

भुबनेश्वर:  देश में  बढ़ने की संभावना के बीच ओडिशा सरकार ने राज्य में लॉक डाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री नविन पटनायक ने इसकी घोषणा करते हुए कहा ‘ इसी के साथ सभी स्कूलो और शिक्षण संस्थान को 17 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया हैं, साथ में हमने केंद्र सरकार से रेल और विमान सेवा बंद रखने आग्रह किया हैं. ‘

 
बतादें कि  वायरस को लिए लगाए गए लॉक डाउन 14 अप्रैल को खत्म होने वाला हैं. देश  बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकतर राज्य इसको बढ़ाने की माँग  चुके हैं. 
 
जिंदगी पहले जैसे नहीं रही
मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा ”  कोरोना का संकट सबसे बड़ी समस्या हैं. लोग इससे लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके बाद जिंदगी पहले जैसे नहीं रहेंगी।” उन्होंने कहा ”  लोगों को जरुरत की चीजों को घरो तक पहुँचाया जाएगा।”
 
ऐसा करने वाला पहला राज्य 
ओडिशा ने लॉक डाउन खत्म होने  पहले ही इसे बढ़ने का ऐलान कर दिया हैं. जिसके बाद यह देश का पहला राज्य बन गया है जिसने लॉक डाउन को बढ़ाया हैं. वहीँ प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर इसपर निर्णय ले सकते हैं. 
 
 राज्य में 47 मामले 
मौजूदा समय में राज्य के अंदर कोरोना के 47 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमे से एक व्यक्ति की मौत भी हुई हैं.