The world will continue to benefit from India's productive capacity in the pharma sector: Modi

नई दिल्ली: देश में लॉक डाउनबढ़ने की जताई जा रही संभावनाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियोंके साथ बैठक करने वाले हैं. बैठक में कोरोनावायरस

Loading

नई दिल्ली: देश में लॉक डाउन बढ़ने की जताई जा रही संभावनाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं. बैठक में कोरोना वायरस खिलाफ उठाये गए कदमो और इसे और दिनों तक बढ़ने के ऊपर चर्चा हो सकती हैं. 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस प्रसार को रोकने  लगाए गया लॉक डाउन 14 अप्रैल को ख़त्म होने वाला हैं. वहीं कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लॉक डाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ने  का आग्रह किया हैं.  

सभी विपक्षी दलों ने लॉक डाउन बढ़ने पर सहमत 
आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने  तमाम विपक्षी नेताओ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की. इसदौरान प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं  कोरोना वायरस  से लड़ने के लिए उठाये क़दमों के  साथ सभी के सुझाव भी मांगे। इस दौरान सभी दलों ने लॉक डाउन को बढ़ने वाली मांग  समर्थन किया। 
 
की पांच माँगे 
इस दौरान सभी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी से पांच माँगे की है जिसमे डॉक्टरों को स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट, राहत पैकेज  बढ़ना, राज्यों का बकाया तुरंत देने, कोरोना की जाँच सहित राजकीय कोष को  पांच फीसदी करना शामिल हैं.  

एक दिन में आए 773 नए मामले 
अंदर कोरोना वायरस के आज 773 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पुरे देश में संक्रमितों की संख्या 5,223 पहुँच गया हैं. इसी के साथ मरने वाले भी 149 हो गए हैं. जिसमे 32 लोग एक दिन में हुए हैं. जो एक दिन में अब तक सबसे सबसे ज्यादा हैं. वहीं 402 लोग ठीक भी हुए हैं.