modis-movement-demonetisation

Loading

नई दिल्ली. कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन की घोषणा कर दी थी। वही कांग्रेस पार्टी पीएम पर लगातार आरोप लगा रही है कि उन्होंने फैसला लेने में देरी कर दी हैं। एक कांग्रेस नेता संजय झा ने कहा, ‘यह नोटबंदी पार्ट-2 है। पीएम मोदी को देखकर लग रहा था कि वह नियंत्रण से बाहर हैं। उनकी शारीरिक भाव-भंगिमा बयां कर रही थी कि यह आपदा का वक्त है।’

वही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी पीएम पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा कि ‘आदरणीय मोदी जी,देश तो लॉकडाउन का हर आग्रह मानेगा। पर आपने करोना की महामारी को रोकने के लिए क्या किया?’ उन्होंने यह सवाल भी किया, ‘स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा कैसे होगी? करोना से पैदा हुए रोज़ी-रोटी के महासंकट का क्या हल किया? ग़रीब, मज़दूर, किसान, दुकानदार, दिहाड़ीदार के 21 दिन कैसे कटेंगे?’

इसके अलावा कांग्रेस के अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से भी ट्वीट कर पार्टी ने मोदी से सवाल करते हुए कहा है कि “कोरोना वायरस लॉक डाउन की उम्मीद थी, लेकिन पीएम मोदी, आपसे बहुत अधिक उम्मीद की गई थी। सरकार की तैयारियों का स्तर क्या है? आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज क्या है? ग्रामीण और गरीब लोगों के जीवित रहने के क्या इंतज़ाम है? जवाबों के अभाव ने लोगों को भयभीत और असहाय कर दिया है।