By नवभारत | Updated Date: Oct 18 2019 11:30PM |
413

नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले आए एग्जिट पोल में राज्य एक बार फिर भाजपा-शिवसेना की सरकार की वापसी हो रही है. एग्जिट पोल के अनुसार सिर्फ वापसी नहीं प्रचंड बहुमत से वापसी कर रही है. एबीपी न्यूज़-सी वोटर के द्वारा किए गए ओपिनियन पोल के अनुसार भाजपा-शिवसेना राज्य की २८८ विधानसभा सीट में से १९४ सीट से ज्यादा जीत रही है, वही कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन को सिर्फ ८६ सीटों पर जीत मिल सकती है. वही अन्य दलों को ८ सीट मिलती दिखाई दे रही है. 16 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच यह ओपिनियन पोल किया गया है, जिसमें 29 हजार 550 लोगों से बात की गई है.
वोट प्रतिशत की बात करे तो ओपिनियन पोल के अनुसार भाजपा-शिवसेना गठबंधन को ४७ प्रतिशत वोट मिलते दिखाई दे रहे है. वही कांग्रेस-एनसीपी अघाड़ी को ३९ प्रतिशत वोट मिल सकते है, अन्य दलों को १४ प्रतिशत वोट मिल रहे है.
* सर्वे के अनुसार मंबई की कुल 36 सीटों में से एनडीए गठबंधन को 32, यूपीए को 4 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।
* कोंकण की कुल 39 सीटों में से एनडीए को 34, यूपीए को 4 और अन्य को एक सीट मिलने के आसार हैं।
* मराठवाड़ा इलाके में दोनों गठबंधनों के बीच थोड़ा कठिन मुकाबला दिखने के आसार हैं। यहां की कुल 47 सीटों में से एनडीए को 25 जबकि यूपीए को 20 सीट मिलने के आसार हैं। अन्य के खाते में दो सीटें जा सकती हैं.
* नॉर्थ महाराष्ट्र के इलाके की कुल 36 सीटों में से एनडीए के खाते में 21 जबकि यूपीए के खाते में 14 और अन्य को एक सीट मिलने के आसार हैं।
* वही पानी के संकट से जूझने वाले विदर्भ में भी भगवा लहर दिख रहा है। वहां की 60 सीटों में से 39 पर भगवा ब्रिगेड के सिपाहियों की जीत होती दिख रही है, जबकि यूपीए के 18 कैंडिडेट यहां से जीत सकते हैं। अन्य के तीन उम्मीदवार भी यहां से जीत दर्ज कर सकते हैं.
* वेस्ट महाराष्ट्र सबसे बड़ा इलाका है। यहां कुल 70 विधान सभा सीटें हैं। इनमें से 43 सीटों पर बीजेपी-शिव सेना की जीत हो सकती है, जबकि 26 पर कांग्रेस- एनसीपी की जीत के आसार हैं। अन्य दलों को यहां से एक सीट मिलने की उम्मीद है।
गौरतलब है की महाराष्ट्र में २१ अक्टूबर को मतदान किया जाएगा, वही २४ अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे