अमृतसर, एक तरफ जहाँ पूरा देश कोरोना के प्रकोप से लड़ रहा है. वहीं कुछ ऐसे लीग भी हैं जो इस आपातकालीन समय पर अपनी सेवाओं को लेकर तत्पर हैं. इनमे तो एक तरफ हमारे प्रतिभावां डॉक्टर्स हैं जो इस बिमारी से

Loading

अमृतसर, एक तरफ जहाँ पूरा देश कोरोना के प्रकोप से लड़ रहा है. वहीं कुछ ऐसे लीग भी हैं जो इस आपातकालीन समय पर अपनी सेवाओं को लेकर तत्पर हैं. इनमे तो एक तरफ हमारे प्रतिभावां डॉक्टर्स हैं जो इस बिमारी से लोगों को बचने कि कोशिश कर रहे हैं वही दूसरी तरफ पुलिस के जांबाज़ लोग जो इस विषम परिस्तिथि में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. लेकिन इनमे एक तीसरा पहलु है सफाई कर्मियों का भी जो बिना एक शब्द कहे अपनी सेवाएँ हमें दे रहे है. आज ऐसे ही एक तस्वीर सामने है जिसमे इस लॉकडाउन के बीच काम कर रहे सफाईकर्मियों का उत्साह वर्धन करने के तालियाँ बजाई गई और उनपर पुष्पवर्षा भी हुई है.वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी इस विडियो पर अपनी प्रसन्नता जाहिर कि है.

यह विडियो  पंजाब के नाभा इलाके का है, जहाँ पर जैसे ही कुछ सफाई कर्मियों अपनी ड्यूटी के तहत कूड़ा उठाने मोहल्ले में पहुंचे, तो लोगों ने उनका स्वागत तालियों से किया उर उन पर पुष्पवर्षा भी कि. इसके साथ ही उनका शुक्रिया अदा किया गया. अब यह विडियो वायरल हो रहा है जिसपर स्वयं मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह  ने भी ट्वीट कर लिखा कि ‘सफाई कर्मचारियों के लिए नाभा के लोगों के द्वारा दिखाया गया ये व्यवहार तारीफ के काबिल है. ये खुशी की बात है कि कैसे इस मुश्किल के समय में भी लोगों के मन में अच्छाई बची है. इसी तरह जो कोरोना के खिलाफ जंग में हिस्सा ले रहे हैं, उनका सम्मान करते रहिए.’

 

विदित हो  कि जब प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने एक दिन के जनता कर्फ्यू का एलान किया था तब उन्होंने यह भी अपने वक्तव्य में कहा था कि  कहा था कि रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान शाम 5 बजे डॉक्टर, स्टाफ, मीडिया, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मियों के लिए ताली-थाली बजाकर उनका अभिवादन किया जाये. जिसके फलस्वरूप यह अब लोगों के बीच एक अच्छा ट्रेंड बनता जा रहा है.