10वीं पास छात्रों के लिए रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे रिक्रूटमेंट 2020 रेलवे में बंपर भर्ती शुरू हो रही है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कई पदों के लिए भर्ती शुरू की हैं. यह भर्ती लगबघ 2792 पदों के लिए है. इन सभी पदों के लिए आवेदन

Loading

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे रिक्रूटमेंट 2020 रेलवे में बंपर भर्ती शुरू हो रही है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कई पदों के लिए भर्ती शुरू की हैं. यह भर्ती लगबघ 2792 पदों के लिए है. इन सभी पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 14 फरवरी सुबह 10 बजे से शुरू हुयी हैं.

पदों की संख्या – 2792
रेलवे विभाग ने अप्रेंटिस के तहत आने वाले पदों के लिए भर्ती शुरू की है. आवेदन करने की आखरी तारीख 13 मार्च 2020 को शाम ६ बजे तक हैं.
इसमें HOWRAH DIVISION, SEALDAH DIVISION, MALDA DIVISION, ASANSOL DIVISION, KANCHRAPARA WORKSHOP, LILUAH WORKSHOP और  JAMALPUR WORKSHOP डिवीज़न शामिल है.

पात्रता
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास 50 प्रतिशत गुणों के साथ 10वीं का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य हैं. अलग-अलग पदों के लिए शिक्षा पात्रता अलग-अलग है.

आयुसीमा
आवेदक की आयु कमसे कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 24 वर्ष होना आवश्यक है.

परीक्षा शुल्क
एसटी, एससी, महिला, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं लगेला. अन्य उम्मीदवारों को इस आवेदन के लिए 100 रूपये शुल्क लगेगा.
सभी पदों के लिए गुणवत्ता के आधार पर चयन किया जायेगा.

अधिक जानकारी के लिए
इस भर्ती के बारे में आधिकारिक अधिसूचना जानने के लिए http://139.99.53.236:8080/rrcer/Notification%20-%20Act%20Apprentice%202019-20.pdf इस लिंक पर क्लिक करें। इसके अलावा आधिकारिक साईट के लिए  https://er.indianrailways.gov.in/ इस लिंक पर क्लीक कर जानकारी देख सकते हो.