कोरोना : शाहरुख़ खान ने किया इतना डोनेशन, जानकर हो जाएंगे हैरान

Loading

मुंबई. कोरोनावायरस के वजह से पुरे देश में लॉकडाउन लागू हो गया है। इस वैश्चिक महामारी से लड़ने के लिए कई लोग भारत सरकार को राशि दान कर रहे है। बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने डोनेशन किया है। इसी बीच खबर मिली है कि, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने भी देश की मदद करने के घोषणा की है।

शाहरुख़ खान ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। शाहरुख़ खान ने पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने का फैसला लिया है। शाहरुख़ खान की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली की तरफ से ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में शाहरुख़ खान की तरफ से किये जाने वाले मदद के बारे में बताया गया है।

इस ट्वीट में लिखा है: “

1. कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर शाहरुख खान, गौरी खान, जूही चावला मेहता और जय मेहता ने पीएम केयर्स फंड में योगदान का संकल्प लिया है।

2.रेड चिली के मालिक शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने महाराष्ट्र सीएम राहत फंड में भी योगदान का संकल्प लिया है।

3. हेल्थ केयर वर्कर्स के सपोर्ट और सुरक्षा के लिए 50,000 पर्सनल प्रोक्टेटिव इक्विपमेंट यानी पीपीई का योगदान।

4. मीर फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई के 5500 परिवारों को रोजाना एक महीने के लिए खाना खिलाने का संकल्प ।

5. गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने तक मील किट्स उपलब्ध कराना।

6. एसिड सर्वाइवर की सहायता करना आदि। “

कोरोनावायरस से जंग लड़ने के लिए शाहरुख़ खान ने मदद करने का ऐलान किया है। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कई लोग शाहरुख़ खान की तारीफ भी कर रहे है।