हाथ के नाख़ून अगर गलती से टूट जाए तो जोड़ो इन आसान टिप्स से..

नाखूनों का टूटना आम बात है। लडकियां अपने नाखूनों को बढ़ाना क्लासी मानती है जिससे उनके हाथों की सुंदरता में बढ़ जाती है। लडकियां काफी जतन के साथ नाखूनों को बढ़ती और संवारती है। मान लिजिये आपकों किसी

Loading

नाखूनों का टूटना आम बात है। लडकियां अपने नाखूनों को बढ़ाना क्लासी मानती है जिससे उनके हाथों की सुंदरता में बढ़ जाती है। लडकियां काफी जतन के साथ नाखूनों को बढ़ती और संवारती है। मान लिजिये आपकों किसी फंक्शन में जाना है और आप के नाखून टूट जाएं तो बहुत बुरा लगेगा क्योंकि नाखून से हाथों का पूरा लुक खराब हो जाता है। पर क्या आप जानते है। टूटे हुए नाखून को दोबारा जोड़ा जा सकता है। तो आइए जाने आपके टूटे हुए नाखून को जोड़ने की ईजी ट्रिक।

– सबसे पहली चीज, आप अपने नाखनू को बिना और नुकसान पहुंचाए हुए आराम से नेल पॉलिश उतार लें। अब इसके बाद आप अपने टूटे हुए नाखून को ठीक जहां नेल क्रैक हुआ है, वह जगह ढ़ूढ़ लें। 

– अब इसके बाद आप उस प्रभावित क्षेत्र को पानी से साफ कर लें। 

-अब अपने नाखून को जोड़ने के लिए एक जेल टॉपकोट लगाकर शुरू करें।

– अब इसके बाद आप अपने हाथों को सिल्‍क रैप करें और अपने टूटे नाखून पर सिल्‍क लपेट कर रखें और नेल ग्लू की मदद से अपने नाखून के ऊपर सिल्‍क रैप को चिपका दें।

-अब इसके बाद आप अपने नाख़ून में लगे एक्‍सट्रा सिल्‍क रैप को काट लें।

– अब अपने नाखून को फाईल या बफ करें और इसे शेप दें। 

-अब अपने टूटे नाखून पर जेल टॉपकोट की एक और लेयर लगाएं। इसके बाद आप उसपर नेलपेंट लगा सकती हैं।