By नवभारत | Updated Date: Nov 29 2019 3:26PM |
27

दिवाली खत्म होते ही शादियों का मौसम आ गया। लड़कियां शादी में तैयार होने को लेकर बहुत उत्साहित होती हैं। ऊपर से लेकर नीचे तक वह सुंदर दिखना चाहती हैं। आजकल तैयारी को लेकर हर ट्रेन्डी चीज़ो का ध्यान रखा जाता हैं। कपड़े, ज्वेलरी व फुटवियर्स की तरह हेयर एक्सेसरीज का ट्रेंड भी आए दिन बदलता रहता है। हेयर एक्सेसरीज में हेयरपीन्स, क्लीप, बैंड्स आदि सबकुछ शामिल होता है।
फैशनिस्ता गर्ल ना सिर्फ अपने आउटफिट्स व फुटवियर्स पर ध्यान देती है बल्कि हर वो नई हेयर एक्सेसरीज ट्राई करना चाहती हैं जो ट्रेंड में हो। तो आपको बता दें कि एक बार फिर हेयर एक्सेसरीज का ट्रेंड छा चुका है। इन दिनों फ्लोरल नहीं, बल्कि नए तरह के हेयर एक्सेसरीज ज्यादा चलन में हैं। आइए आपको इन हेयर एक्सेसरीज की एक खास झलक दिखातें है।
हेयर स्टाइल सुन्दर बनाने के लिए पर्ल या बीड्स का इस्तेमाल हो रहा हैं। या फिर अपना लुक बदलने के लिए कपड़े पर बौ लगा सकते हैं। मार्केट में आपको क्रिस्टल कॉम्ब और जेमस्टोन कॉम्ब जैसी चीज़े मिल जाएंगी जो आप अपने बन में लगा सकते हैं। ब्रैड स्टाइल हेयर पिन की मदद से भी आप अपनी हेयर स्टाइल को बहुत आकर्षित लुक दे सकते हैं।