पीएम मोदी के दीया जलाने के आह्वान पर स्वरा भास्कर ने उठाए सवाल

Loading

मुंबई. कोरोनावायरस से लड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक वीडियो के जरिये देशवासियो को एक मैसेज दिया है। पीएम ने कहा, 5 अप्रैल को रात 9 बजे सभी देशवासियों को मोमबत्ती और दिया जलाये। पीएम के इस मैसेज पर सभी लोग रिएक्ट कर रहे है। इनसब में बॉलीवुड के सितारे भी किसी से कम नहीं है। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी पीएम मोदी के मैसेज पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया है।

स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के दीया और मोमबत्ती के जरिये प्रकाश फैलाने के आह्वान पर सवाल उठाए है। स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा, “थाली बजाएं, ताली बजायें, दिये जलाएं, टॉर्च चलाएं सब करें। । बस याद रखें कि अस्पतालों में डॉक्टर, नर्सेज और मेडिकल कर्मचारी हैं जिन्हें इन प्रदर्शन से ज्यादा ग्लव, मास्क इत्यादि अपनी सुरक्षा की सामग्री चाहिए अपनी जान बचाने के लिए ताकि वो कोरोनावायरस से देश को बचा पाएं। ” स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है। कई लोग उनके ट्वीट पर कमेंट भी कर रहे है।