वाशिम नर्विाचन क्षेत्र से दो ,रिसोड नर्विाचन क्षेत्र से 6 उम्मीदवार

वाशिम. चुनाव खर्च के पहले जांच के लिए वाशिम नर्विाचन क्षेत्र से दो व रिसोड नर्विाचन क्षेत्र से 6 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे है़ इन उम्मीदवारो को नोटिस जारी करके 48 घंटे मे खुलासा प्रस्तुत करने बाबत 11

Loading

वाशिम. चुनाव खर्च के पहले जांच के लिए वाशिम नर्विाचन क्षेत्र से दो व रिसोड नर्विाचन क्षेत्र से 6 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे है़ इन उम्मीदवारो को नोटिस जारी करके 48 घंटे मे खुलासा प्रस्तुत करने बाबत 11 अक्टुबर को सुचना चुनाव खर्च निरीक्षक नरेंद्र सिग ने संबधित चुनाव नर्णिय अधिकारीयों दिए है़ इस अवसर पर चुनाव खर्च नियंत्रक कक्ष के नोडल अधिकारी चंद्रकांत खारोडे ,श्री सिंग इनके सपर्क अधिकारी तथा सहाय्यक निधी लेखा के सहाय्यक संचालक संतोष कंदेवार, वाशिम के सहाय्यक खर्च निरीक्षक एम़ व्ही़ तायडे ,रिसोड के युसुफ शेख उपस्थित थे़ खर्च जांच समयी कुछ उम्मीदवारों के खर्च अभिलेख में त्रृटी पाए जाने से संबधित उम्मीदवारों ने अगली जांच समयी यह त्रृटीया पूर्ण करके प्रस्तुत करने की सुचना उन्होने दिए़.

इस अवसर पर उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधियों को खर्च रेकार्ड रखने बाबत मार्गदर्शन किया गय़ा़ वाशिम विधानसभा नर्विाचन क्षेत्र के खर्च की जांच समयी 11 अक्टुबर को सबेरे 11 बजे 13 उम्मीदवारों मे से 11 उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे़ तो भारतीय जनता पार्टी के लखन मलिक ,प्रहार जनशक्ति पक्ष के संतोष बन्सी कोडीसंगत ये दोनो अनुपस्थित थे़.

इसी प्रकार से रिसोड विधानसभा नर्विाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों के खर्च की जांच दोपहर 2 बजे रिसोड स्थित चुनाव नर्णिय अधिकारी कार्यालय मे की गई़ इस अवसर पर इस समय 16 उम्मीदवारों मे से 10 उम्मीदवार उपस्थित थे़ व 6 उम्मीदवार अनुपस्थित थे़ अनुपस्थित रहनेवालो में बहुजन समाज पार्टी के शेख खाजा शेख फरीद, संभाजी ब्रिगेड पार्टी के डा़ प्रशांत गांवडे पाटील, बहुजन विकास आघाडी के राजेश श्रीकृष्ण अंभोरे , नर्दिलिय चेतन अंबादास इंगले,  नर्दिलिय तसव्वरखां गुलाम गौसखां , नर्दिलिय अनिल रंगराव घुगे आदि का समावेश है़