प्लास्टिक बंदी अधिनियम के तहत

वाशिम. वाशिम नगर परिषद ने शहर के विविध स्थानोपर प्लास्टिक बंदी दस्ते व्दारा किए जा रही कार्यवाई दौरान यहा के अकोला नाका परिसर के नवकार प्रोव्हीजन,विवेक ट्रेडर्स,ब्रांड्री नाक सिंधी कँम्प

Loading

वाशिम. वाशिम नगर परिषद ने शहर के विविध स्थानोपर प्लास्टिक बंदी दस्ते व्दारा किए जा रही कार्यवाई दौरान यहा के    अकोला नाका परिसर के नवकार प्रोव्हीजन,विवेक ट्रेडर्स,ब्रांड्री नाक सिंधी कँम्प परिसर के मोबू प्रोव्हीजन,पाटणी चौक परिसर के  अग्रवाल किराणा, स्वप्नील किराणा, कुसुम शाँपी व रिसोड रोड परिसर के  कुनाल प्रोव्हीजन आदि दुकानो पर बंदी अधिनियम नुसार बंदी रहनेवाली सामुग्री पायी गई़ यह सामुग्री प्लास्टिक बंदी दस्ते ने जप्त करके उन दुकानदारो से प्रत्येकी  पांच हजार रुपये के मुताबिक कुल 35 हजार रुपये जुर्माना वसुल किया़ इस कार्यवाई में जिला प्रशासन अधिकारी तथा न प के मुख्यअधिकारी इनके मार्गदर्शन मे उपमुख्य अधिकारी तेजस पाटील  ,नगर अभियंता अशोक अग्रवाल, कनष्ठि अभियता करण अग्रवाल, संगीता मनोहर ,वद्यिा दवणे ,ए़ जी़ सय्यद, नरेंद्र साखरकर ,संतोष किरलकर, गजानन उलेमाले ,गजानन पाटील ,साहेबराव उगले,रामकुमार वानखेडे ,सुभाष वाघ,व शफाकत खान आदी का समावेश था़