By नवभारत | Updated Date: Apr 11 2019 5:43PM |
105
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2019 (UPSC CMS Exam 2019) के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है. इस साल ये परीक्षा 965 पदों के लिए आयोजित करवाई जा रही है. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं आइए जानते हैं कैसे आवेदन कर सकते हैं और क्या होगी परीक्षा की तारीख.
योग्यता
यूपीएससी CMS पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. वहीं इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 32 साल होनी चाहिए.
ये हैं पदों के नाम
- असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर रेलवे के लिए कुल पद – 300
- असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज के लिए कुल पद – 46
- जूनियर स्केल पोस्ट इन सेंट्रल हेल्थ सर्विसेज के लिए कुल पद – 250
- जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर नई दिल्ली नगर-निगम के लिए कुल पद – 07
- जनरल ड्यूटी मेडिकल जीआर. 2 ईस्ट दिल्ली नगर-निगम के लिए कुल पद – 362
कैसे करना होगा आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर 'ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC' पर जाएं. जिसके बाद 'Click Here for PART I' और 'Click Here for Part II' पर क्लिक करें.
- पार्ट I रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार को बेसिक जानकारी भरनी होगी. वहीं पार्ट -II के रजिस्ट्रेशन के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र का चयन, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, फोटो पहचान पत्र, डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा.
- सभी प्रकार की जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार "I agree" की क्लिक करें.
- "I agree" क्लिक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट होगा. जिसे नोट कर लें. ( डायरेक्ट आवेदन करने के लिए उम्मीदवार https://upsconline.nic.in/mainmenu2.php लिंक पर जाएं.)
क्या होगी आवेदन फीस
उम्मीदवारों 200 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. वहीं (महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को जो आवेदन फीस में छूट दी गई है). आवेदन का भुगतान नेट बैंकिंग, भारतीय स्टेट बैंक , इंटरनेट बैंकिंग जैसे:- वीजा / मास्टर / RuPay क्रेडिट / डेबिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 6 मई तक रहेगी. उम्मीदवार 6 मई को शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न
पार्ट- I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (500 अंक) की होगी. इसमें दो पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर 250 अंक का होगा. जिसमें हर पेपर का समय 2 घंटे का होगा.
पार्ट- II : दूसरे पार्च में पर्सनालिटी टेस्ट होगा. जिसमें परीक्षा 100 अंक की होगी. बता दें, ये परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जिन्होंने कंप्यूटर आधारित परीक्षा पास की हो.
ये है जरूरी तारीख
- आवेदन करने की आखिरी तारीख- 6 मई 2019
- परीक्षा की तारीख- 21 जुलाई 2019