विवादित बयान पर पलटे वारिस पठान, बोले – ”मीडिया ने मेरे बयान का दुरूपयोग किया”

नई दिल्ली. 15 करोड़, 100 करोड़ पर भारी बताने वाले AIMIM नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान अपने विवादित बयान पर पलट गए है। उन्होंने अपने बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा, "मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा। मीडिया

Loading

नई दिल्ली. 15 करोड़, 100 करोड़ पर भारी बताने वाले AIMIM नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान अपने विवादित बयान पर पलट गए है। उन्होंने अपने बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा, "मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा। मीडिया ने मेरे बयान का दुरूपयोग किया"

पठान के बयान से राजनितिक माहौल गरमाया है। वहीं पुरे देश में रोष व्यक्त किया जा रहा है। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी वारिस पठान से नाराज चल रहे थे।

यह भी पढ़े – अयोध्या में बौद्ध विहार के लिए जमीन दें, नहीं तो… : रामदास आठवले

लेकिन अब वारिस पठान अपने विवादित बयान पर खुद का बचाव कर रहे हैं। वे अब अपने बयान पर पलट गए हैं। उन्होंने कहा, "मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा। मीडिया ने मेरे बयान का दुरूपयोग किया है।" 

इससे पहले पठान ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगने की बात कही थी।  

यह भी पढ़े – सीएए को डरने की कोई जरूरत नहीं : सीएम उद्धव ठाकरे

यह भी पढ़े – शरद पवार का ‘बयान’ समाज में मतभेद निर्माण करनेवाला : विश्व हिन्दू परिषद

यह भी पढ़े – …तो राधाकृष्ण विखे पाटिल जल्द ही महाविकास आघाडी में दिखेंगे!

यह भी पढ़े – "15 करोड क्या, पूरा पाकिस्तान लाओ, हम थूंक भी देंगे तो तुम उड जाओंगे" : मनसे