By नवभारत | Updated Date: Nov 19 2019 9:39PM |
6
पिपंरी. पवना बांध शतप्रतिशत भरे रहने के बावजूद पिंपरी चिंचवड़ शहर में बनी पानी की किल्लत को दूर करने के नाम पर एक दिन की कटौती लागू करने का फैसला किया गया. अब तक सप्ताह में एक दिन की कटौती की जाती रही है. इसे रद्द करने की मांग को अनसुना कर 25 नवंबर से शहर में एक दिन छोड़कर जलापूर्ति की जा रही है. मंगलवार की शाम एक संवाददाता सम्मेलन में मनपा आयुक्त ने पानी कटौती के फैसले की घोषणा की.
इसके तुरंत बाद विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा ज्ञापनों के जरिये कागजी विरोध जताने की शुरुआत की. सर्वदलीय बैठक में कटौती जैसे कटु फैसले पर क्या भूमिका ली या उसकी जानकारी देने के लिए कोई विपक्षी नेता मौजूद न रहा. जहां विपक्षी दलों का ये हाल रहा वहीं सत्तादल के नेताओं ने तो इस बारे में पूछने पर मीडिया से ही किल्लत दूर करने के सॉल्यूशन मांग लिया.