BJP दिखाती करिश्मा बंगाल में उजड़ रहा ममता का खेमा

Loading

पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज(Nishanebaaz), जमाना कितना निष्ठुर और संवेदनहीन हो गया है. जनमानस में माया-ममता रह ही नहीं गई!’’ हमने कहा, ‘‘आप जनमानस की नहीं, राजनीति की बात कीजिए. यूपी में योगी के प्रचंड बहुमत ने विपक्षी पार्टियों को पूरी तरह हाशिये पर ला दिया है जिनमें माया की पार्टी बसपा भी है. अब बंगाल में बीजेपी ममता के उच्चाटन पर तुली हुई है. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की हालत कुछ ऐसी हो गई है कि ‘देखी जमाने की यारी, बिछुड़े सभी बारी-बारी.’

ममता का दिल कहता है- हमसफर साथ अपना छोड़ चले, रिश्ते-नाते वे सारे तोड़ चले.’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, यही तो ममता के दिल का दर्द है. बीजेपी (BJP) लगातार जाल डालकर ममता की पार्टी के लोगों को फंसा रही है. पहले ममता बनर्जी के विश्वस्त सिपहसालार व सांसद शुभेंदु अधिकारी को बीजेपी ने अपने पाले में खींच लिया और अब शुभेंदु (Suvendu Adhikari) के छोटे भाई सौमेंदु अधिकारी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया. इतना ही नहीं, ममता बनर्जी के सगे भाई कार्तिक बनर्जी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.’’ हमने कहा, ‘‘बीजेपी के पास जरूर कोई चुम्बक या मैग्नेट है जिससे वह तृणमूल के नेताओं को लगातार खींचे चली जा रही है. इधर बंगाल विधानसभा का चुनाव निकट आ रहा है और उधर ममता की पार्टी के लोग छिटककर बीजेपी के खेमे में जा रहे हैं. यहां तक कि बांग्ला फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री व तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी राय के भी पार्टी छोड़ने और बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन इसी बीच उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष पद देकर रोक लिया गया.’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, न जाने क्यों ममता के सर्कस का तम्बू उजड़ता जा रहा है.

ममता को चाहिए कि उनकी पार्टी के जो नेता बीजेपी में जा रहे हैं, उनसे कहें- ओ जानेवाले हो सके तो लौट के आना. ममता उन्हें टोकते हुए यह भी कह सकती हैं- कहां जा रहा है तू ऐ जानेवाले, अंधेरा सा घर है, दीया तो जला ले.’’ हमने कहा, ‘‘ममता की पार्टी के होशियार नेता समझ गए हैं कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. अमित शाह और जेपी नड्डा के दौरे लगातार जोर पकड़ रहे हैं. पीएम मोदी भी आएंगे. ममता के लिए चुनौतियां बढ़ती ही चली जाएंगी. इसके अलावा उनके समर्थक मुस्लिम वोटों को काटने का काम ओवैसी करेंगे. कांग्रेस और लेफ्ट भी चुनौती देंगे. बंगाल के लोग कहेंगे कि अब ममता से नहीं जमता.’’