Corona positive patient found in Shegaon

Loading

अगरतला.  त्रिपुरा में कोविड-19 के 102 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 423 हो गए हैं। अधिकारियों ने मंगलावार को इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि इनमें से अभी 173 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों ने सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने और अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी 102 लोगों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है । देब ने सोमवार रात ट्वीट किया, ‘‘ त्रिपुरा में 578 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 102 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। सभी ने कहीं ना कहीं की यात्रा की थी। मामलों के बढ़ने के मद्देनजर मैं आप सभी से अधिक सतर्क रहने, सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने और हमारे साथ सहयोग करने की अपील करता हूं।” अधिकारियों ने बताया कि 31,872 में से 18,858 लोगों का 14 दिन पृथक रहने का समय पूरा हो गया है। वहीं 13,014 अब भी निगरानी में हैं। उन्होंने बताया कि 13,014 लोगों में से 441 किसी संस्थान में पृथक रह रहे हैं जबकि बाकी पृथक-वास में हैं।