26 countries appeal for removal of sanctions from US, Western countries to tackle Covid-19

Loading

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 13 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 732 हो गई है। साथ ही संक्रमण के 1124 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 46,679 हो गयी है।

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में 13 और मरीजों की मौत हुई जिनमें अजमेर में तीन,अलवर, सीकर और अन्य राज्यों से दो- दो,भरतपुर,चूरू,धौलपुर,करौली में एक-एक और मरीज की मौत हुई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 732 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 206 हो गयी है जबकि जोधपुर में 84, भरतपुर में 55, अजमेर में 53,बीकानेर में 42, कोटा में 35, पाली,नागौर में 31-31, अलवर में 20 और धौलपुर में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में 1124 नये मामले आए। जिनमें अलवर में 154, कोटा में 146, भीलवाडा में 99, जयपुर में 98, बीकानेर में 80,पाली में 72, धौलपुर में 63,अजमेर में 57,जोधपुर में 52, भरतपुर में 50, बांरा में 40, बाडमेर में 37,उदयपुर में 32,डूंगरपुर में 24,झालावाड में 20,टोंक में 18, चित्तोडगढ,करौली में 13-13,चूरू,सीकर में 12-12, बूंदी,दौसा में आठ-आठ, हनुमानगढ में सात, जैसलमेर,बांसवाडा में तीन-तीन ,गंगानगर-सिरोही और अन्य राज्यों से एक एक नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।(एजेंसी)