18 people out of total infection in Himachal Pradesh

Loading

शिमला. हिमाचल प्रदेश में सेना के एक जवान और चार साल की बच्ची सहित बुधवार को 18 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1102 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में अब तक इस संक्रमण के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने बताया कि राज्य में पुष्ट हुए संक्रमण के 1102 मामलों में से 820 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 13 राज्य से बाहर जा चुके हैं।

फिलहाल 257 मरीज इलाजरत हैं । नए मामलों में कांगड़ा के सात लोग, सोलन के छह, ऊना से दो और सिरमौर, हमीरपुर और मंडी का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा में कोविड-19 के नए मरीजों में चार साल की एक बच्ची और सेना का एक जवान शामिल है। कांगड़ा में कोविड-19 के सर्वाधिक 67 संक्रमित मरीज इलाजरत हैं जबकि हमीरपुर में 54, किन्नौर में 27, उना में 28, सोलन में 31, बिलासपुर में 11, चंबा में 10, शिमला और मंडी में नौ-नौ, सिरमौर में पांच, लाहौल-स्पीति में चार और कुल्लू में दो मरीज इलाजरत हैं।