Death toll from Corona in the US crossed 3,000, not even during 9/11 in one day
File

Loading

पटना. बिहार में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,762 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 57,270 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से 10 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 322 हो गई।

विभाग के मुताबिक, पिछले पांच दिनों में प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या दोगुनी हो चुकी है। मौत के नए मामलों में से कैमूर में तीन, रोहतास में दो जबकि पटना, बक्सर, गया, सारण और सुपौल में एक-एक मरीज की मौत हो गई। विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 36,637 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 20,311 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक 6.12 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 63.97 फीसदी है।