Assam: Rs 50 lakh insurance sanctioned for dead journalists, security personnel from Corona

Loading

गुवाहाटी. असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,115 हो गए हैं। राज्य में पिछले दो दिनों में मामले अचानक काफी बढ़े हैं। बृहस्पतिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 285 मामले सामने आए थे। इनमें से 42 बृहस्पतिवार देर रात और बाकी 243 पूरे दिन में सामने आए। मंत्री ने बताया कि नए मामलों में से 38 धुबरी और चार दरांग में सामने आए। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 46 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई। अभी तक राज्य में 459 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंत्री ने बताया कि राज्य में 1,649 लोगों का इलाज जारी है, चार लोगों की इससे जान गई है और तीन राज्य के बाहर चले गए ।