Black fungus poses major challenge in Maharashtra after Corona, demand for injections increased up to 100 times
File Photo

    Loading

    चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2,705 नए मामले सामने आए और इस दौरान हरियाणा (Haryana) में 1,959 और लोग संक्रमित पाए गए। पंजाब सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से राज्य में 49 और मरीजों की मौत हो गई। इन नये मामलों के आने से पंजाब में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,48,454 हो गई और मृतकों की संख्या 7032 पर पहुंच गई।

    इस बीच, हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से दस और मरीजों की मौत हो गई। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 2,96,229 हो गए और महामारी से मरने वालों की संख्या 3,184 पर पहुंच गई। पंजाब में अब तक 2,16,108 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 3,162 मरीज उपचाराधीन हैं।

    हरियाणा में अभी कोविड-19 के 11,787 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच, पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि इस महीने के भीतर 45 साल की उम्र से अधिक के लोगों को टीका दिया जाए। उन्होंने हर जिले के प्रशासनिक प्रभारी सचिव को टीकाकरण की निगरानी करने का निर्देश दिया है।

    कोविड टीकाकरण की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में मुख्य सचिव को बताया गया कि राज्य में अब तक लगभग 10 लाख लोगों को टीका दिया जा चुका है और आगामी दो सप्ताह में 32 लाख नागरिकों को टीका देने की योजना है। (एजेंसी)