Arvind Kejriwal

Loading

मोहाली. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) ने कृषि कानूनों (Agriculture Laws) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के कथित दोहरे मानदंडों के लिए उनकी आलोचना की। दिल्ली विधानसभा में कृषि कानूनों के विरोध में बृहस्पतिवार को एक प्रस्ताव पारित किया गया और आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल ने कानून कर प्रतियां फाडीं थीं।

सिंह ने केजरीवाल के इस कदम को “घटिया नाटक” करार दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अब “तुच्छ राजनीति” कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली सरकार ने “काले कृषि कानूनों” में से एक को पिछले माह अधिसूचित करके उसे मंजूरी दी थी।

कांग्रेस नेता ने केजरीवाल को “बड़ा धोखेबाज” बताया और कहा, “यह दिखाता है कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का लोगों के लिए अलग चेहरा है, जिसमें एकदम विपरीत इरादे छिपे हैं।”

सिंह ने आम आदमी पार्टी और शिरोमणी अकाली दल को “पाखंडियों का समूह बताया जिनके कृषि कानूनों पर दोहरे मानदंडों ने किसानों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता में कमी उजागर कर दी है।”