हरियाणा में भाजपा नेता श्याम सिंह राणा ने दिया इस्तीफा

Loading

चंडीगढ़. हरियाणा भाजपा के नेता श्याम सिंह राणा ने नये कृषि कानूनों के विरोध में पार्टी से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। यमुनानगर जिले के रादौर से पूर्व विधायक राणा ने अपना इस्तीफा प्रदेश भाजपा प्रमुख ओम प्रकाश धनखड़ को सौंपा। वह मनोहर लाल खट्टर नीत भाजपा सरकार के प्रथम कार्यकाल में मुख्य संसदीय सचिव थे।

राणा ने कहा कि वह किसानों के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने यमुनानगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसानों के मुद्दे का हल नहीं किया जा रहा है। हजारों किसान कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ” राणा ने कहा कि नये कृषि कानूनों को लेकर किसानों की आशंकाएं निराधार नहीं हैं। यह पूछने पर कि क्या वह किसी अन्य दल में शामिल होंगे तो राणा ने कहा कि वह कोई भी कदम उठाने से पहले अपने समर्थकों से सलाह-मशविरा करेंगे। (एजेंसी)