Air Force MiG-21 Bison Fighter Plane
File Photo

Loading

सूरतगढ़. राजस्थान (Rajasthan) के सूरतगढ़ (Suratgarh) में वायुसेना (Air Force) का मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान (MiG-21 Bison Fighter Aircraft) क्रैश हो गया है। इस हादसे में मिग-21 का पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है। मौके से विमान के मलबे को भी वहां से हटाने का काम जारी है। यह हादसा सूरतगढ़ एयरबेस पर हुआ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिग-21 विमान अपनी नियमित उड़ान पर था। जिसके कुछ देर बाद ही इंजन में आग लग गई और विमान आग के गोले के समाना दिखने लगा। गनीमत रही कि इस हादसे में पायलट की सतर्कता से उसकी जान बच गई। विमान ने मंगलवार शाम 4:45 बजे के करीब उड़ान भरी थी। 

बताया जा रहा है कि विमान में तकनिकी खराबी आने से यह हादसा हुआ है। वायुसेना ने भी इस हादसे की जांच के आदेश दिए है।