Sachin Pilot arrives to meet Rahul Gandhi with his supporting MLAs

Loading

  • पायलट समेत उनके 27 समर्थक विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में

जयपुर. गहलोत सरकार पर आए संकट के बीच उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘ मेरे सभी विधायक मेरे साथ है, अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में आ चुकी है. मुझे मेरे विधायकों के साथ कई निर्दलीय मिली जानकरी के अनुसार पायलट समेत उनके 27 समर्थक विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में है. 

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सचिन पायलट ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘ मेरे साथ कांग्रेस के 30 विधायकों का समर्थन हासिल है, इसी के साथ कई निर्दलीय विधायकों का मुझेसमर्थन.’ उन्होंने कहा, ‘ मेरी सोनिया गांधी और राहुल गांधी ऐसे कोई मुलाकात नहीं हुई है.’

सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार कल सुबह 10. 30 बजे आयोजित होने वाले विधायक दल की बैठक में पायलट शामिल नहीं होंगे. वहीं उनके समर्थक विधायक भी बैठक में नहीं जाएगी.’

हमारे पास पूर्ण बहुमत 
राजस्थान की मौजूदा स्थिति को लेकर सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की पार्टी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर बैठक संपन्न हुई. बैठक के बाद कांग्रेस ने 90 विधायक को पहुँचने का ऐलान कांगेस ने किया है. बैठक से बाहर निकले विधायक राजेंद्र गुड्डा ने कहा, ‘ गहलोत जी के पास बहुमत है. हम भी प्रयास कर रहे हैं और भाजपा के कुछ विधायक हमारे संपर्क में हैं. हम भाजपा से और अधिक विधायकों को लाएंगे.’

विधान सभा में गहलोत सरकार की स्थिति
मौजूदा समय में गहलोत सरकार पूर्ण बहुमत में है. विधानसभा की 200 सीटों में से कांग्रेस के पास 107 विधायक है, वहीं 13 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी सरकार को हासिल है. भारतीय जनता पार्टी के पास 72 और हेमंत बेनीवाल की पार्टी के पास तीन सीट है. अगर पायलट समर्थक विधायक अपने पद से इस्तीफ़ा देते है तो, गहलोत सरकार अल्पमत में आ जाएगी, लेकिन फिर भी कांग्रेस विधानसभा में सबसे बड़े दल बनी रहेगी.