bridge
Representational Pic

Loading

पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में चीन-भारत सीमा से लगभग 50 किलोमीटर दूर एक पुल के ढहने के कुछ दिन बाद सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने शनिवार को यातायात के लिए एक वैकल्पिक पुल को खोल दिया। बीआरओ के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के ऊंचाई वाले गांवों तक पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण इस वैकल्पिक पुल को पांच दिन में बनाया गया है।

अधिकारी पी के राय ने कहा, “इस पुल के निर्माण से 15 गांव मुनस्यारी में उप-प्रखंड मुख्यालय के साथ फिर से जुड़ गये है और सुरक्षाकर्मियों के लिए इस मार्ग से गुजरना अब सुगम हो गया है।” मुनस्यारी-मिलम रोड पर यह पुल सोमवार को उस समय ध्वस्त हो गया था जब एक ट्रक एक जेसीबी मशीन को लेकर इस पुल से गुजर रहा था। (एजेंसी)