File Photo
File Photo

    Loading

    चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत राज्य के 2.80 लाख खेत मजदूरों के करीब 590 करोड़ रुपये  का कर्ज माफ़ करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद 2017 चुनाव के समय किया एक और वादा पूरा होने का रास्ता साफ़ हो गया है। 

    मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने कृषि ऋण माफ करने को मंजूरी दे दी है। 2.85 लाख खेत मजदूरों और भूमिहीन किसानों के 590 करोड़। वित्त एवं सहकारिता विभागों को 20 अगस्त से इसका प्रभावी क्रियान्वयन शुरू करने का निर्देश दिया है।”

    इस स्कीम से लाभार्थियों को मिलेगी राहत 

    पंजाब सरकार ने पंजाब कृषि सहकारी सभाएं-2019 के अंतर्गत खेत कामगारों और भूमि रहित काश्तकार सदस्यों के लिए ऋण राहत स्कीम बनाई थी, जिसके दायरे में राज्य में पंजाब कृषि सहकारी सभाओं के जरिए जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा सहकारी सभाओं के सदस्यों को दिए गए लोन शामिल होंगे।