Sudhanshu Trivedi

Loading

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि उस पार्टी में एक ही परिवार का दबदबा रहता है जबकि भाजपा में कोई भी सामान्य कार्यकर्ता अध्यक्ष बन सकता है।

उन्होंने कहा, ‘भाजपा में लोकतंत्र समाप्त होने का आरोप लगाने वाले नेताओं से मैं पूछना चाहता हूँ कि कांग्रेस का आन्तरिक लोकतंत्र गाँधी परिवार के इर्द-गिर्द ही क्यों घूमता है?’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा में पार्टी का अध्यक्ष कोई भी सामान्य कार्यकर्ता बन सकता है और पिछले 40 साल में कई कार्यकर्ता अध्यक्ष के पद को सुशोभित कर चुके है। वहीं कांग्रेस में गाँधी परिवार का ही दबदबा रहता है।’

त्रिवेदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान” के अन्तर्गत आयोजित डिजिटल संवाद में यह बात कही। आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘लोकल से ग्लोबल’ होने के लिए जनमानस में बदलाव बहुत आवश्यक है और सरकार अपनी भूमिका तो निभा ही रही है। (एजेंसी)