Corona

Loading

 ईटानगर.  अरुणाचाल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में बुधवार को संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या कोरोना (Corona) के सामने आए नए मामलों से अधिक रही। राज्य में 255 लोग संक्रमण मुक्त हुए जबकि वायरस के 135 नए मामले सामने आए। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के कुल 13,778 मामले सामने आए हैं। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 31 हो गई।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि 23 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत मंगलवार को चिम्पू के पास कोविड-19 के एक अस्पताल में हो गई। अधिकारी ने बताया कि 135 नए मामलों में से राजधानी परिसर क्षेत्र में सबसे अधिक 35 नए मामले सामने आए । उसके बाद लोअर दिबांग वैली में 20, ईस्ट सियांग में 14, त्वांग में नौ , अपर सुबानसिरी, वेस्ट सियांग तथा नमसाई में आठ और अपर सियांग में सात मामले सामने आए। जम्पा ने कहा, ‘‘ नए मामलों में दो सेना के जवान, एनडीआरएफ का एक कर्मी और तीन स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं।” उन्होंने बताया कि लोअर दिबांग वैली जिले के रोइंग में जिला जेल में 14 विचाराधीन कैदी भी संक्रमित पाए गए हैं। अरुणाचल प्रदेश में अभी 2,712 लोगों का इलाज जारी है और 11,035 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।