Baba Garibnath temple closed due to rising infection of covid-19

Loading

मुजफ्फरपुर. बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार श्रावणी महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा और मुजफ्फरपुर शहर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट पूर्णत: बंद रहेगा। बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी विनय पाठक ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए मानवीय हित में इस बार श्रावणी महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। एक जुलाई से अगली सूचना तक बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट पूर्णत: बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि श्री गरीब नाथमंदिर न्यास समिति के वरीय सदस्य अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ला की अध्यक्षता में न्यास समिति की बैठक में इस संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

पुजारी ने बताया कि भगवान का भोग, आरती पूजा पुजारियों के द्वारा नियम का पालन करते हुए पूर्ववत किया जाएगा । गरीब नाथ मंदिर के आसपास भी कई कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पाए गए हैं। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि न्यास समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुपालन मे विधि-व्यवस्था की समस्या आने पर प्रशासन पूरी तरह से सहयोग करेगा।(एजेंसी)