JDU

Loading

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहले जनता दल (यूनाइटेड) (Janta Dal United) ने बड़ी कार्यवाही की है. मंगलवार को बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashisth Narayan Singh)  ने पार्टी विरोधी काम करने को लेकर एक विधायक, पूर्व विधायकों और पार्टी के पूर्व मंत्रियों समेत 15 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया.

निष्काषित किए नेताओं के नाम:

नेता के नाम   विधानसभा  क्षेत्र 
श्री भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री   जगदीशपुर 
डॉ. रणविजय सिंह, पूर्व विधायक   
श्री सुमित कुमार सिंह , पूर्व विधायक  चकाई 
श्रीमती कंचन कुमारी गुप्ता , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  महिला मुंगेर प्रकोष्ठ
श्री प्रमोद सिंह चन्द्रवंशी, पूर्व सदस्य अति पिछड़ा वर्ग आयोग  ओबरा  
श्री अरुण कुमार , पूर्व कोषाध्यक्ष युवा जदयू   बेलागंज
श्री तजम्मुल ओं , पूर्व संयोजक , जिला जदयू औरंगाबाद  रफीगंज 
श्री अमरेश चौधरी , पूर्व जिलाध्यक्ष  रोहतास निर्दलीय प्रत्याशी नोखा के साथ
श्री शिवशंकर चौधरी , पूर्व जिलाध्यक्ष  जमुई सिकन्दरा ( अ.जा.)
श्री सिंधु पासवान , पूर्व प्रत्याशी ( 2015 )   सिकन्दरा ( अ.जा. )
श्री करतार सिंह यादव , कार्यकर्ता  दुमरव    
डॉ. राकेश रंजन , विधानसभा प्रभारी  बस्बीधा 
श्री मुंगेरी पासवान , कार्यकर्ता  पेनारी ( अ. जा.)
श्री ददन सिंह यादव , वर्तमान विधायक  हुमरीव

ज्ञात हो कि तीन चरणों में बिहार विधानसभा के चुनाव होने वाले है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होने वाला हैं, वहीं दुसरे और तीसरे चरण का चुनाव क्रमश तीन नवंबर और सात नवंबर होगा. वहीं चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को आएगा.

भाजपा ने भी नौ कार्यकर्ताओं को निकाला 

भारतीय जनता पार्टी ने भी सोमवार को अनुसात्मक कार्यवाही करते हुए अपने नौ नेताओ को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है. बिहार भाजपा संजय जयसवाल ने सभी नेताओं पर पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप लगते हुए उपाध्यक्ष रहे राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, ऊषा विद्यार्थी, अनिल कुमार, झाझा से रवींद्र यादव, भोजपुर से श्वेता सिंह, जहानाबाद से इंदु कश्यप, जमुई से अजय प्रताप और मृणाल शेखर को निष्काषित कर दिया. 

उल्लेखनीय है कि चुनाव में जेडीयू और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा जहां 121 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, वहीं जेडीयू 123 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा जहां अपने कोटे से मुकेश साहनी को 11 सीट दिया है. तो जेडीयू जीतनराम मांझी की हम को सात सीट दी है.