बिहार चुनाव : प्रथम चरण में 1090 उम्मीदवारों के नामांकन जांच में सही पाये गए

Loading

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 71 सीटों पर होने वाले मतदान के लिये 1,090 उम्मीदवारों के नामांकन जांच में सही पाये गए हैं। बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय से शनिवार को यह जानकारी मिली।

अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिये उम्मीदवारों के नामांकन जांचने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 71 सीटों के लिये 1354 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था और जांच के बाद इनमें से 1090 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाये गए हैं। 264 उम्मीदवारों के नामांकन गलत पाये गए हैं।

सिंह ने कहा कि प्रथम चरण के लिये उम्मीदवारों की तस्वीर 12 अक्टूबर को स्पष्ट होगी जो नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिये नामांकन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर को शुरू हो गई और पांच बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार, आठ उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। (एजेंसी)