PTI Photo (File )
PTI Photo (File )

    Loading

    पटना. बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 82 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 2821 हो गयी और पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने के बाद से इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 509047 हो गयी ।

    स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 82 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना में 24, मुजफ्फरपुर में 13, मधेपुरा में छह, पश्चिम चंपारण में पांच, नालंदा एवं सीतामढ़ी में चार-चार, भागलपुर, भोजपुर, मुंगेर एवं वैशाली में तीन-तीन, दरभंगा, गया एवं समस्तीपुर में दो-दो तथा बांका, किशनगंज, मधुबनी, नवादा, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान एवं सुपौल में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढकर 2821 हो गयी ।

    बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 11407 नए मामले प्रकाश में आए हैं उनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 2028 मामले आए हैं । बिहार में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित अन्य प्रमुख जिलों अररिया में 211, अरवल में 88, औरंगाबाद में 356, बांका में 96, बेगूसराय में 510, भागलपुर में 378, बक्सर में 75, दरभंगा में 139, पूर्वी चंपारण में 148, गया में 662, गोपालगंज में 294, जमुई में 76, जहानाबाद में 149, कैमूर में 98, कटिहार में 198, खगड़िया में 116, किशनगंज में 59, लखीसराय में 60, मधेपुरा में 155, मधुबनी में 157, मुंगेर में 175, मुजफ्फरपुर में 653, नालंदा में 346, नवादा में 124, पूर्णिया में 286, रोहतास में 130, सहरसा में 499, समस्तीपुर में 290, सारण में 361, शिवहर में 70, सीतामढ़ी में 129, सिवान में 304, सुपौल में 297, वैशाली में 1035 तथा पश्चिम चंपारण में 549 कोरोना संक्रमण के मामले पिछले 24 घंटों के दौरान प्रकाश में आए हैं ।

    पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 509047 पहुंच गयी है जिनमें से 398558 मरीज ठीक हुए जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 13603 मरीज भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 72658 नमूनों की जांच की गयी जबकि पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक प्रदेश में 26691627 नमूनों की जांच की गयी है । बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 107667 है और कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 78.29 प्रतिशत है।

    बिहार में सोमवार को 45 वर्ष से उपर के 116805 लोगों ने कोविड 19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 7418981 लोग टीका लगवा चुके हैं । इस बीच बिहार योजना एवं विकास विभाग द्वारा सोमवार को जारी एक संकल्प के अनुसार मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से उपलब्ध कराई गई राशि से स्वास्थ्य विभाग सम्पूर्ण राज्य में किसी भी क्षेत्र के लिए कोरोना वायरस के संबंध में नियमानुसार किसी भी प्रकार का व्यय कर सकेगा।

    मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कोरोना वायरस की रोकथाम एवं उपचार के वास्ते दो करोड़ रूपये की राशि बिहार विधानमंडल के प्रत्येक सदस्य की वित्तीय वर्ष 2021-22 की अनुमान्यता राशि से योजना एवं विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग में सृजित कोरोना उन्मूलन कोष में उपलब्ध कराया जायेगा। (एजेंसी)