LJP को फिर लगा झटका, इकलौती विधान परिषद सदस्य नूतन सिंह BJP में शामिल

    Loading

    पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) को सोमवार को बड़ा झटका लगा है। पार्टी की एक मात्र विधान परिषद सदस्य (Legislator Council Member) नूतन सिंह (Nutan Singh) भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta party) में शामिल हो गई। वह पटना स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सांसद संजय जायसवाल (Sansad Jaiswal) पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान बिहार सरकार में मंत्री और पति बबलू सिंह (Babloo Singh) सहित कई नेता मौजूद थे। 

    भाजपा में शामिल होने के बाद नूतन सिंह ने कहा, “मेरे पति भाजपा में हैं इसलिए मैंने भी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया ताकि हम दोनों साथ काम कर सकें।”

    ज्ञात हो कि, पिछले कई दिनों में एलजेपी के कई नेता पार्टी छोड़ भाजपा और जेडीयू में शामिल हो चुके हैं। जिसमें पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया और केशव सिंह जैसे बड़े नेता शामिल है। सिंह अपने साथ 208 से ज्यादा एलजेपी नेताओं के साथ जेडीयू में शामिल हो गए।  अपने नेताओं का जेडीयू में शामिल होने पर लोक जनशक्ति पार्टी ने तीखा प्रहार किया था। उन्होंने सभी नेताओं को क़द्दर कहा था।