मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले सचिन पायलट, गर्मजोशी से मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

Loading

जयपुर: राजस्थान में कल होने वाले विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है. जिसके लिए आज जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. जिसमें भगा लेने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे सचिन पायलट मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे हैं. उनके साथ समर्थक विधायक भी पहुंचे हैं. विधायक दल की बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं. 

34 दिन बाद पायलट और गहलोत की मुलाकात
सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच 11 जुलाई से शरू राजनीतिक विवाद के बाद पहली बार आज दोनों की मुलाकात हुई है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ी गर्मजोशी के साथ पायलट का स्वागत किया.

विधायकों का निलंबन रद्द 
विधानसभा सत्र एक एक दिन पहले कांग्रेस ने अपने दो विधायक भवरलाला शर्मा और विश्वेंद्र सिंह का निलंबन रद्द कर दिया है. अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार को गिराने की साजिश में शामिल होने के आरोप में दोनों विधायकों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था.