Chief whip Joshi described the income tax raids in Rajasthan as undemocratic

Loading

जयपुर. राजस्थान में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच आयकर विभाग द्वारा जयपुर व कोटा में कुछ कंपनियों के यहां छापे मारे जाने को सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने अलोकतांत्रिक बताया है। जब मुख्य सचेतक जोशी से पूछा गया तो उन्होंने कहा,’ यह अलोकतांत्रिक कदम है, तानाशाही है … हिटलरशाही है।’ जोशी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं उनसे जुड़े लोगों व संस्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वे तानाशाह व भ्रष्ट लोग हैं वे कुछ भी कर सकते हैं।’

आयकर विभाग ने सोमवार सुबह कर चोरी से जुड़े एक मामले में जयपुर,कोटा व दिल्ली में छापे मारे। अधिकारियों ने दिल्ली में कहा कि राजस्थान में एक और कंपनी के परिसरों की तलाशी ली जा रही है। जयपुर में जिन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है उनमें से दो को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार आयकर विभाग ने इस कार्रवाई में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का साथ लिया।(एजेंसी)