चिराग को लगा झटका, सांसद महबूब अली कैसर का बेटा आरजेडी में शामिल

Loading

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (Lok janshakti party) अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) को बड़ा झटका लगा है. सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के बेटे चौधरी यूसुफ कैसर राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya janta Dal) में शामिल होगए. जिसके बाद आरजेडी ने उन्हें सिमरी बख्तियारपुर से अपना उम्मीदवार घोषित कर सबको चौंका दिया है.

यूसुफ कैसर लोजपा के युवा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश महासचिव थे. उन्हें चिराग का बेहद करीबी माना जाता था. यूसुफ ने पिछले हफ्ते ही तेजस्वी यादव के उपस्थिति में आरजेडी में शामिल हुए थे. पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा था कि, “वह तेजस्वी यादव के साथ कदम मिलकर काम करेंगे.”

ज्ञात हो कि तीन चरणों में बिहार विधानसभा के चुनाव होने वाले है. जिसमें आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं एलजेपी एनडीए गठबंधन से अलग होकर अपने दम पर चुनाव लड़ने उतरी है. 

खगरिया लोकसभा सीट से सांसद

महबूब अली बिहार के खगरिया लोकसभा सीट से सांसद हैं. 2014 के आम चुनाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा टिकट देने से इंकार करने के बाद, वह 2014 के आम चुनाव से पहले लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हो गए.  जिसके बाद वह इसी सीट से 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंचे.