Bihar: Death toll in Kovid-19 is 111

Loading

 पटना. बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 190 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 8,678 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 38 जिलों में 1,953 लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक 6,669 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 56 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 529 मामले पटना में हैं। इसके अलावा भागलपुर से 401, मधुबनी और सीवान से 400-400, बेगूसराय से 382, मुंगेर से 332 और रोहतास से 322 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल 1,89,643 नमूनों की जांच हुई है।