Jitan Ram Manjhi remark on Tejaswi Yadav to floor test, Bihar
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के संस्थापक और पूर्व मुख्यंमत्री जीतन राम मांझी File Photo

Loading

बिहार: इस वर्ष के आखिर में बिहार विधानसभा के चुनाव होने वाले  है. जिसको लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. राज्य की मुख्य विपक्षी महागठबंधन में बड़ी दरार पड़ गई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी की जल्द ही घर वापसी हो सकती है. मिली जानकरी के अनुसार 26 जून को वह एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर सकते है. 

ग़ौरतलब है कि मांझी महागठबंधन में सीटों को लेकर पिछले कई दिनों से नाराज़ चल रहे है. उन्होंने महागठबंधन के नेताओं को 25 जून तक का अल्टीमेटम दिया है.  इस दौरान अगर उनकी माँगे नहीं माने गई, तो वह 26 जून कोई बड़ा निर्णय ले सकते है.

राजनीति संभावनाओं का खेल 
इसी विषय को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए मांझी ने कहा, ‘राजनीति संभावनाओं का खेल है.’ मुख्यमंत्री नितीश कुमार से समझौता होने के सवाल पर हम नेता ने कहा, ‘नितीश कुमार भी एक समय भाजपा के विरोधी और लालू जी के सहयोगी रह चुके है. तो अब फिर मुझसे यह सवाल क्यों पूंछे जा रहे है.’

मांझी जेडीयू में आते है तो उनका स्वागत
बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा, अगर जीतनराम मांझी जेडीयू और एनडीए में आते है तो उनका स्वागत है. हालांकि इसपर आख़िरी निर्णय मुख्यमंत्री ही लेंगे।’ उन्होंने कहा, आने वाले समय में कई आरजेडी और कांग्रेस के नेता जेडीयू में शामिल होंगे।’