देवेंद्र फडणवीस ने कहा- सुशील मोदी परेशान नहीं, उन्हें मिलेगी नई ज़िम्मेदारी

Loading

पटना: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) के नेतृत्व में नई सरकार ने शपथ ले ली है. नीतीश के साथ दो उप मुख्यमंत्रियों सहित 12 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. इसके बाद पंद्रह साल उप मुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी (Sushil Modi) को लेकर सवाल उठने लगे, जिसपर भाजपा नेता और बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने सस्पेंस ख़त्म करते हुए कहा, “सुशील मोदी परेशान नहीं, उन्हें जल्द मिलेगी नई ज़िम्मेदारी.”

दरअसल, शपथ ग्रहण समारोह से बाहर निकले फडणवीस से पत्रकारों ने सुशील मोदी के भविष्य को लेकर सवाल पूंछा. जिसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “सुशील मोदी जी बिल्कुल परेशान नहीं हैं. वह हमारे लिए एक संपत्ति है. पार्टी उनके बारे में सोचेगी, उन्हें एक नई जिम्मेदारी दी जाएगी.”

पांच साल चलेगी सरकार

भाजपा नेता ने कहा, “हम बहुत खुश हैं, बिहार में बहुत अच्छी जीत NDA को मिली है. आज एक मजबूत सरकार ने जन्म लिया है, अगले 5 साल ये सरकार चलेगी और बिहार को आगे लेकर जाएगी.”

भाजपा ने बनाएं दो उपमुख्यमंत्री

इस बार भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में उत्तर प्रदेश का फार्मूला दोहराते हुए दो उपमुख्यमंत्री बनाया है. कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद और बेतिया से विधायक रेणु देवी ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली है.  ज्ञात हो कि भाजपा इस चुनाव में 74 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनाकर उभरी है. 

सुशील मोदी ने बयां किया अपना दर्द 

इसके पहले सुशील मोदी ने उपमुख्यमंत्री का पद वापस लेने को लेकर अपना दर्द साझा किया था. रविवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.”