Farooq Abdullah
फारूख अब्दुल्ला

Loading

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ़्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्यवाही की है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट बोर्ड (Jammu & Kashmir Cricket Association) में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर 11.86 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। एजेंसी ने यह कार्यवाही पीएमएलए के तहत की है। इस बात की जानकारी खुद ईडी ने दी। 

ईडी ने कहा, “हमने जो संपत्ति जप्त की है उनमें तीन आवासीय घर शामिल हैं, जो एक गुपकार रोड, श्रीनगर, दूसरा एक तहसील कटिपोरा, तन्मर्ग, और एक भटंडी जम्मू में में है इसी के साथ श्रीनगर के पॉश रेजिडेंसी रोड इलाके में व्यावसायिक इमारत भी है

पद का किया दुरुपयोग 

जांच एजेंसी ने कहा, “अब्दुल्ला 2006 से लेकर 2011 में जम्मू कश्मीर क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई से करीब 109.78 करोड़ रुपए प्राप्त हुए वहीं फारूख अब्दुल्ला से लेकर 2012 तक बोर्ड के अध्यक्ष थे इस दौरान उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए संस्था में अवैध नियुक्ति की, साथी ही उन्हें वित्तीय लेन देन करने की इज्जत दी जिससे वह धन को गबन कर सके