Bihar government's decision amid rising cases of Corona, Chief Minister's Janata Darbar program postponed
File

    Loading

    पटना: कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के चलते देश भर में बंद और कर्फ्यू (Curfew) लगाने का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। इसी के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Government) स्थिति पर काबू पाने का हर संभव प्रयास कर रही है। 

    इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने पीसी के दौरान ऐलान किया कि ताजा कोरोना संक्रमण की स्थिति देखते हुए सूबे के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को अगले 1 सप्ताह के लिए बंद रखा जाएगा।

    इसी के साथ ही सरकारी आदेश के अनुसार, प्रदेश में 30 अप्रैल तक दुकानें शाम के 7 बजे के बाद बंद हो जाएंगी। वहीं, होटल-रेस्तरां शाम के 7:00 तक ही खुले रहेंगे। इसके अतिरिक्त सिनेमा हॉल में 50% लोगों को ही एंट्री की अनुमति होगी। वहीं, 30 अप्रैल तक सभी धार्मिक स्थलों पर आम लोगों का प्रवेश वर्जित है।

    साथ ही ट्रांसपोर्ट वाहनों में केवल 50% लोगों को बैठाने की अनुमति है। शादी समारोह में 200 और श्राद्ध में 50 लोगों के उपस्थिति की अनुमति है।